(पत्रकार रोहित सिंह)
नकली नोट बनाने वाले दो युवकों को खानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार जिले के खानपुर थाने की पुलिस ने मुखबिरों की मदद से नकली नोट बनाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है आरोपितों के पास से लगभग 50 हजार रुपये की नगदी व नकली नोट बनाने के उपकरणों के साथ एक कार भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक देहात परमेन्द्र डोभाल ने ब्रहस्पतिवार को देहात पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि उनके निर्देश पर अपराधों की रोकथाम व घटनाओं के अनावरण के लिए सीओ लक्सर व खानपुर थाने की पुलिस अभियान चला रही है। जिसके चलते खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के उपनिरिक्षक नवीन चौहान विकास रावत जौहर सिंह आरक्षी अरविन्द रावत अजीत तोमर सुधीर कुमार चालक कुलदीप व होमगार्ड आनन्द आदि के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के गांव दल्लावाला के नजदीक से बुधवार रात कार में जा रहे नकली नोट बनाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मुख्य आरोपित ने अपना नाम व पता कुर्बान उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सलेम पुर थाना रानीपुर व दूसरे अपने सहयोगी आरोपित का नाम मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी झिंझाना थाना झिंझाना मुजफ्फरनगर बताया है। दोनों आरोपितों के कब्जे से 100 रुपये के लगभग पचास हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा उनकी निशानदेही पर गिरफ्तारी करने वाली टीम ने कुर्बान के मकान से स्कैनर, प्रिंटर, स्याही, स्केच, कागज, कैंची आदि अन्य उपकरण भी बरामद किए दोनों आरोपितों ने कंप्यूटर के प्रिंटर से नोट बनाने की बात स्वीकार की है। आरोपित कागज व प्रिंटर कानपुर से लेकर आते थे। दोनों आरोपितों के अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओ में कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों ने कबूल किया है कि वह तैयार किए गए नकली नोटों को उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश के आसपास के कई जिलों में भी सप्लाई करते थे अब तक कितने लाख के नोट उन्होंने तैयार कर कहां-कहां सप्लाई किए हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Home
Unlabelled
हरिद्वार जिले की खानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours