विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हरिद्वार ग्रामीण 35 पर बसपा प्रत्याशी यूनुस अंसारी लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है साथ ही उन्हें स्थानीय होने का फायदा भी मिल रहा है लगातार लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं तथा उनसे अपील कर रहे हैं कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर सफल बनाएं ताकि आगे आने वाले 5 वर्ष किसी भी प्रकार की समस्या को जूझना ना पड़े जिसके चलते आज ग्राम घिस्सूपुरा में जनसंपर्क के दौरान एक सभा को संबोधित किया जिसमें यूनुस अंसारी ने कहा मैं आपका भाई आपका बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा बस एक बार आप मेरे ऊपर विश्वास करके बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर मुझे विधायक के रुप में विधानसभा भेजने का काम करें साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की 14 फरवरी के दिन बहुजन समाज पार्टी के के चुनाव चिन्ह हाथी के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं इस कार्यक्रम में मौजूद एडवोकेट हनीफ अंसारी,मुस्तफा अंसारी, इकराम अली,मुंसी शकील,रियासत अली, अरुण कुमार, ज़हीर हसन, दिलशाद अली,नफीस कादरी, नसीम अंसारी,तफ़्सीर अंसारी, मोनू वालिया,शमशाद अली, अमीर हसन, केहर सिंह,जोहरा सिंह, संदीप कुमार, मुखराम, पलटू राम,कादिर अंसारी, मांगेराम,आदि, सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours