( पत्रकार राजेश लाम्बा ) लक्सर। महीने के प्रत्येक प्रथम एवं चौथे मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें तहसील क्षेत्र की समस्याओं को संबंधित अधिकारी सुनते हैं। आज वर्ष 2022 के प्रथम मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने तहसील लक्सर पहुंचकर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान तहसील दिवस पर 47 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा 7 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि आज लक्सर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 47 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है वह अन्य शिकायत संबंधित अधिकारी को जांच कर निस्तारण करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्य शिकायतें राजस्व विभाग के संबंधित रही वहीं उसके बाद विकास विभाग संबंधी शिकायतें भी आई हैं, जिनकी जांच कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी शंकर पांडे के साथ, एसएसपी हरिद्वार डॉ ० योगेंद्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता,क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours