हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से अनुपमा रावत को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्र के बड़े-बड़े कांग्रेसियों द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला रुक नहीं रहा है क्षेत्र के पुराने कांग्रेसी रहे हनीफ अंसारी एडवोकेट ने भी ने भी कांग्रेस हाईकमान की कार्यशैली से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी तो वहीं गुरुवार सुबह ही एक कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस में अनेक पदों पर रहे वहीआज जगपाल सिंह सैनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को अलविदा कह दिया फिर डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें आज भाजपा की सदस्यता दिलाई इस मौके पर रमेश पोखरियाल निशंक ने जगपाल सिंह सैनी को पार्टी का पुराना सिपाही बताते हुए कहा जग पाल सिंह सैनी ने इस पार्टी को बनाने में बहुत मेहनत की पूरे भारत में आज जो वृक्ष इतना विस्तार रूप ले सका उसमें जगपाल सिंह सैनी की भी बहुत मेहनत लगी हुई है उन्होंने कहा जगपाल सिंह सैनी भाजपा के बहुत पुराने कर्मठ कार्यकर्ता और जिला महामंत्री एवं अन्य पदों पर रहे लेकिन इस क्षेत्र में जगपाल सिंह सैनी द्वारा कराए सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की और केंद्र द्वारा चलाई जा रही है उन उपलब्धियों को गिनते हुए कहा कि भारत एक बार फिर मोदी की बदौलत विश्व गुरु बनेगा इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा कि जगपाल सिंह सैनी सुबह के भूले शाम को घर वापस आ गए हैं इन्हें भूला नहीं कहा जाना चाहिए इनके भाजपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी इस मौके पर जगपाल सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस मां बेटे की और उत्तराखंड प्रदेश में पिता- पुत्री की पार्टी बनकर रह गई है स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी को छोड़ना मजबूरी बन गया है उन्होंने भाजपा को राष्ट्रवादी पार्टी बताया इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, श्याम सिंह सैनी ,लाल सिंह आर्य ,सोहन वीरपाल ,मनोज सैनी ,शुभम सैनी, अमित सैनी, विकास प्रधान, गोपाल रावत, धर्मपाल, राजीव, सुरेंद्र कुमार सैनी, देश राम सैनी, धनंजय सैनी, राजीव आदि इस मौके पर उपस्थित रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours