सट्टा लगाते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 23/01/2022 को चौकी रायसी थाना को0 लक्सर पुलिस टीम के द्वारा एक अभियुक्त जोनू पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम निरंजनपुर कोतवाली लकसर हरिद्वार को गाँव निरंजनपुर में माड़ी के पास से सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्चा व सट्टे के कुल ₹1750/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 79/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
जोनू पुत्र ऋषिपाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम निरंजनपुर थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार
**विवरण बरामद माल*
1-सट्टा पर्ची मय गत्ता
2-पेन
3-₹1750/-रुपये
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 829/2020 धारा 13 जुआ अधि0
2-मु0अ0स0 79/2022 धारा 13 जुआ अधि0
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2-का01585 बलदेव
3- का0 1533अनिल
Home
Unlabelled
सट्टा लगाते एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours