( पत्रकार राजेश लाम्बा )

( कैमरामैन अर्जुन कश्यप )


--लक्सर तहसील के अंतर्गत हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया।  लोक निर्माण विभाग खंड लक्सर की ओर से बालावाली तिराह्य से श्री मिहिर भोज प्रतिमा तथा उप जिलाधिकारी आवास के निकट बालावाली सड़क पर वृक्षारोपण किया गया।  माननीय विधायक खानपुर श्री कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तथा श्रीमती देवयानी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य , श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी लक्सर,  श्री ललित बिष्ट सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड लक्सर तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा वृक्षों के महत्व तथा संरक्षण पर अपने विचार रखे गए।  सभी उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प भी  लिया गया ।


इसके साथ ही तहसील  लक्सर द्वारा भी तहसील परिसर में  हरेला पर्व मनाया गया।  जिसमें राजस्व विभाग अग्निशमन विभाग तथा तहसील परिसर के अंतर्गत उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours