लक्सर तहसील के उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा शिकायत का संज्ञान लेते हुए दिनांक 7 जुलाई 2021 को अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सील किया गया । शिकायतकर्ता द्वारा उप जिला अधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि ग्राम बहादुरपुर खादर में उनके तालाब के पास डॉक्टर आजाद निवासी बहादरपुर खादर तहसील लक्सर द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट को फेंक कर डंप किया जा रहा है जिसके कारण मौके पर गंदगी होने के साथ ही मछलियां प्रभावित हो रही हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा डॉक्टर अनिल वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर के साथ स्वयं मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई ,जिस कारण डॉक्टर आजाद को मौके पर बुलाया गया। साथ ही उनके क्लीनिक की जांच की गई। क्लीनिक की जांच के दौरान पाया गया कि डॉ आजाद द्वारा पंचकर्म सहायक तथा तकनीशियन की मान्यता ली गई है जबकि मौके पर उनके द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है जिसको नियम विरुद्ध पाते हुए तत्काल सील किया गया।
रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दी गई है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही एवं जांच चिकित्सा विभाग के स्तर से की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours