हरिद्वार:///--बादशाहपुर से शाहपुर तक पहुंची पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन साधु संन्यासियों की जमात का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया गांव धारीवाला शाहपुर शीतला खेरा आदि गांव के लोगों ने पुष्प  वर्षा कर साधू सन्यासियों का स्वागत किया श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन फेरूपुर राम खेड़ा के कोठारी महंत दर्शन दास जी के नेतृत्व में धर्मेंद्र सिंह चौहान मिथिलेश शर्मा शिवम ठाकुर विनीत प्रताप सिंह कृष्णपाल चौहान अंकुर चौहान सतीश चौहान प्रवीण सैनी विनोद चौहान सुंदर कश्यप आदि ने धारीवाला गांव में जुलूस का जोरदार स्वागत किया


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours