हर्रिद्वार घटना पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा सदन में बयान देते हुए कहा कि 


हरिद्वार घटना से सम्बंधित दरिंदो को


फाँसी की सजा की पैरवी की जाएगी।


 DIG गढ़वाल के नेवतृत्व में टीम का गठन अतिरिक्त रूप से किया जाएगा और अभियुक्त को फाँसी की सजा तक पहुचाया जाएगा।


फ़ास्ट ट्रेक में मामला चलेगा।


DIG की टीम केवल जाँच नही करेगी बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी करेगी।


इस सम्बंध में इनाम की राशि 20 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours