कांग्रेसी कार्यकर्ता ।
पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। त्रिस्तरीय चुनाव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लड़ने की बात कही। जिला पंचायत टिकट के लिये अपनी अपनी दावेदारी में लगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष विधायक यशपाल आर्य का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा
बौखलाई हुई है। वह चुनाव नहीं कराने की रणनीति बनाती रहती है। कहां कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर हरिद्वार में अपना जिला अध्यक्ष बनाएंगे। यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस का सेवक हूं। इस लिये आपके बीच आया है। भाजपा एकता को कमजोर करने की कोशिश में लगी है। देश सबने मिलकर बनाया है। स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धर्मपाल, झंडा सिंह, राजेश कुमार, राजपाल, सुरेश, दीपक, जसवीर, बबलू, अश्वनी आदि थे
Home
Unlabelled
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष विधायक यशपाल आर्य का किया जोरदार स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours