लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आ
( पत्रकार राजेश लाम्बा ) लक्सर। लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की एक पूरी टीम पहुंची इस दौरान हरिद्वार एसीएमओ एचडी शाक्या व लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में लोग इस मेले में स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान एसीएमओ एचडी शाक्या ने बताया की इस मेले का आयोजन इसलिए किया गया है जिससे देहात क्षेत्र की गरीब व मध्यम वर्ग की जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार की स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिनके बारे में देहात क्षेत्र के लोगों को पूरी जानकारी नहीं है।जिसके लिए मेले का आयोजन किया गया है जिससे देहात क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल सके और वह योजनाओं का लाभ उठा सकें। वहीं इस दौरान लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा की लक्सर की थीम अलग होनी चाहिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर को अगर मेरी कहीं भी जरूरत है तो मैं हमेशा साथ खड़ा रहूंगा मैं अपनी विधायक निधि से हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं लक्सर की जनता ने मुझे चुन कर यहां का विधायक बनाया है। लक्सर विधायक ने कहा की चिकित्सा व शिक्षा दोनों पूरी तरह निशुल्क होनी चाहिए शिक्षा के क्षेत्र में लक्सर विधायक ने कहा की सभी के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़े एक ही तरह की शिक्षा प्राप्त करें।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours