चमोली जिले के सीमांत छेत्र जोशीमठ और आस पास के प्रवतीय छेत्रो मे लगातार ठण्ड दस्तक दे रही है. जिस कारण आबादी के आस पास के नदी, नाले और गदेरे पालो से जम गए है. पहाड़ो से निचे टपकती हुई पानी की बुँदे लगातार पालो मे परिवत्रित हो रही है. जिस कारण लोगो का कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. जोशीमठ मे तपोवन के निवासीयों का कहना है की लोगो को शर्दी, झुकाम, और बुखार आदि की बीमारियों का भी ठण्ड के कारण सामना करना पड़ रहा है साय: 4 बजते ही लोग अपने अपने घरों मे कैद हो जा रहे है जिसके लिये स्थानीय प्रशासन को और सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours