थाना कोतवली लक्सर जनपद हरिद्वार दिनाँक 13/12/2021/20 पेटी अवैध देशी शराब सहित दो अभियुक्त
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक महोदय लक्सर द्वारा सभी चौकी प्रभारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया । जिस क्रम में आज दिनाँक 12/12/2021 को समय करीब 15:30 बजे चौकी रायसी थाना को0 लक्सर पुलिस द्वारा दौरान गस्त चैकिंग मुखबिर की सूचना पर नन्ही दुनिया स्कूल रायसी चौक के पास कुड़ी भगवानपुर की तरफ से लक्सर की तरफ जा रहे एक वाहन मारुति स्विफ्ट रजि0न0 UK08Y4004 जिसमे दो व्यक्ति सवार थे को रोककर चेक किया तो वाहन में 20 पेटी (प्रत्येक पेटी में12-12 बोतल ) अवैध देशी शराब मार्का पिकनिक बरामद हुई। अभियुक्त गणों को उनके जुर्म धारा 60/72 आबकारी अधि0 में गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजिकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सुशील कुमार पुत्र सुक्खन सिंह निवासी ग्राम- खेड़ी कलाँ , थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार, उम्र 45 वर्ष
2- मोहित पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कस्बा बढ़ापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनोर उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष
*विवरण बरामदा माल-*
20 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल) अवैध देशी शराब मार्का पिकनिक , मय वाहन मारुति स्विफ्ट रजि0 UK08Y4004
अभि0का आपराधिक इतिहास-
पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2-का0 1533 अनिल
3- का0 1284 अवनेश राणा
Home
Unlabelled
थाना कोतवली लक्सर जनपद हरिद्वार दिनाँक 13/12/2021/20 पेटी अवैध देशी शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours