( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। ढंडेरा से लंढोरा होते हुए कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा लक्सर पहुंची। लक्सर पहुंचने पर कार्यकर्ता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । परिवर्तन यात्रा के दौरान भारी मात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक भारी मात्रा में उपस्थित रहे। परिवर्तन यात्रा के दौरान लक्सर के युवराज पैलेस में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में भारी भीड़ मौजूद रही हालांकि जनसभा के दौरान व्यवस्थाएं खराब रही।
लक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत परिवर्तन यात्रा में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी ने पिछले साढे 4 साल में जितनी सरकारी नौकरी दी हैं उससे ज्यादा तो हमने पीएससी में लोगों को भर्ती करा दिया था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी दी जाएगी। एवं सभी महिलाओं के लिए सर्वो महिला पोष्टिक पोषण योजना लाएंगे। बेरोजगार युवाओं को पहले साल में 22000 नौकरियां देंगे। वही परिवर्तन यात्रा में पहुंचे दवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और कहा कि दिल्ली में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं जो दिल्ली में युवाओं को रोजगार नहीं दे सके उत्तराखंड में रोजगार कहां देंगे। वह झूठे वादे करते हैं और झूठे वादों के बल पर उत्तराखंड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता उन्हें समझ चुकी है। देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मकसद सत्ता परिवर्तन है और इस बार उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन होगा जनता का समर्थन हमारे साथ है हम अपने वादों को पूरा करेंगे । परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड प्रभारी, देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सुरेंद्र नेगी, याकूब सिद्दीकी,तिलकराज बेहड़, , मनोज रावत, वीरेंद्र रावत, अनुपमा रावत, धर्मपाल सिंह, हाजी तस्लीम अहमद, ताहिर हसन, तबरेज आलम, शादाब अली, शादाब प्रधान, वाजिद शहीद,सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट संजय सैनी आदि व हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours