धूम-धाम से मनाया पर्यावरण दिवस. तहसील लक्सर क्षेत्र के खानपुर मैं आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार द्वारा सभी स्वयंसेवकों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया। वअपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा अपने घरों तथा अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान चलाया व ग्राम वासियों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर स्वयंसेवी द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के प्रति पेंटिंग बनाई जिसमें कुमारीशिवानी, संजलि, तनु मनीषा, साक्षी ,संजना ,नितिन बन, अमन बन, विनय गिरी ,विनीत कुमार, सागर कुमार ,आकिब अली, कल्पित सैनी ,अजय कुमार ,अतुल कुमार ,आदि ने सराहनीय कार्य किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours