आज स्पर्श गंगा कार्यालय जगजीतपुर में एक गोष्ठी का आयोजन गंगा की भव्यता विशालता और निर्मलता विषय पर किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय सह संयोजिका रिता चमोली ने की गोष्ठी में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान और डॉक्टर संध्या शर्मा ने गंगा जी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि गंगा जी का अवतरण धरती पर हम सबको पवित्र और तृप्त करने के लिए हुआ है गंगा जी अनादि काल से ही हम सब के पापों का नाश करती आई है आज बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से गंगा को प्रदूषण से बचाने की आवश्यकता है जिसके लिए स्पर्श गंगा परिवार रात और दिन कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कुंभ मेला 2021 में हम सबका दायित्व और बढ़ जाता है हम सबको आने वाले यात्रियों को भी जागरूक करना है और गंगा जी की निर्मलता और स्वच्छता बनी रहे इसके लिए भी प्रयास करते रहना है अध्यक्षता करते हुए रीता चमोली ने कहा कि गंगा जी हमारी मां है मां की तरह हमको अपना प्यार दुलार और आशीर्वाद दे रही हैं हम सबका यह परम सौभाग्य है कि गंगा जी के लिए गंगा जी को  स्वच्छ रखने के लिए इस कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया अवसर पर रजनी सहगल करण पंडित विमला धौंडियाल विशाखा शालिनी यादव मिलन कमला जोशी रश्मि चौहान विनीत प्रताप अमरीन सुमन आदि स्पर्श गंगा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours