अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल रोडवेज बस अड्डा के संबंध में सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा
Samachar time tv
सहारनपुर – सहारनपुर में रोडवेज बस अड्डे की मांग बहुत समय से चल रही है जिसके लिए सभी आला अधिकारी रोडवेज बस अड्डे के लिए जमीन देख रहे हैं इसी संबंध में आज अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां पर उन्होंने इसी संबंध में सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को एक ज्ञापन दिया जिसके द्वारा उन्होंने बताया की हम सभी किसानों की जोत अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास इस्माइलपुर रकबे में है जोकि राजकीय मेडिकल कॉलेज की पूर्व दक्षिण पुणे पर अंबाला रोड से उत्तर दिशा में लगभग 35 बीघा जमीन सरकारी है तथा 50 बीघा जमीन आम किसानों की है और यदि शासन के द्वारा यहां पर रोडवेज बस अड्डा बनाने के लिए चयन होता है तो हम सभी किसान इस अच्छे कार्य के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर, वीर सिंह, पदम सिंह, विजय, प्रवेश कुमार, धीर सिंह, आलिम, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours