नियमों का पालन कर कोरोना को हराएं-मोहित चौहान
Samachar time tv
हरिद्वार, 2 मई। हिंदूवादी नेता मोहित चौहान ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इससे डरना नही लड़ना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। बार बार हाथ धोते रहे और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। मोहित चौहान ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे डरने की जरूरत नहीं है।
जरूरत है तो सिर्फ अपने आप को नकारात्मक खबरों से दूरी बना कर सकारात्मक ऊर्जावान बनाए रखने की। उन्होंने कहा कि गुनगुना पानी पीयें और इमन्यूटी बढाने के लिए घर मे योगासन व प्राणायाम करें। अनुलोम विलोम और कपाल भांति करे। ऐसा करने पर कभी ऑक्सीजन की कमी नही होगी। मोहित चौहान ने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोचें। हर काम सरकार और प्रशासन पर नही छोडे। देश का नागरिक होने के कारण अपनी भूमिका भी देश और समाज के लिए निभाएं।
मोहित चौहान ने सब से निवेदन किया कि जो कार्यकर्ता जंहा भी है पुलिस, चिकित्सक, नर्स, पत्रकार, सफाई कर्मी, अर्थात सभी कोरोना वारियर्स के सम्मान मे खडा रहे। पीड़ितों की सेवा करे। सेवा ही सनातन धर्म है।
रिपोर्ट अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours